Corona virus is not taking the name of havoc. The most affected by the virus are coming from Wuhan, China. Indian students who returned from Wuhan have been lodged at the Army Special Medical Camp at Manesar, Haryana. All were brought to India from Wuhan on 1 February. Meanwhile, a video of some students staying in the camp is going viral. In the viral video, the students are seen dancing.
कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के वुहान से सामने आ रहे हैं। वुहान से लौटे भारतीय छात्रों को हरियाणा के मानेसर स्थित सेना के विशेष मेडिकल कैंप में ठहराया गया है। सभी एक फरवरी को वुहान से भारत लाए गए थे। इसी बीच कैंप में ठहरे कुछ छात्रों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छात्र खुशी से झूमते दिख रहे हैं।